पांच वर्षीय बच्चे  ने ली 16 महीने के भाई की जान  !

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 12:43 PM (IST)

न्यूयार्कः  उत्तर-पश्चिमी इंडियाना में पांच वर्षीय बच्चे के एक बंदूक चलाने से 16 महीने के उसके भाई की मौत हो गई। बच्चे को कथित तौर पर अपने घर में एक बंदूक मिली थी जो उसने चली दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। कैप्टन ब्रायन फिलिप्स ने बताया कि घटना मंगलवार को हुई। लाफायेट पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय दोनों बच्चे अपार्टमेंट में थे।

 

पांच वर्षीय बच्चे को एक बंदूक मिली और उसने उसे अपने भाई की ओर चला दिया। उन्होंने इस मामले पर अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किसका था। ‘जर्नल एंड कूरियर' की खबर के अनुसार, टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर कैरी कोस्टेलो ने बताया कि बुधवार को 16 माह के बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें पता चला कि बच्चे को एक ही गोली लगी थी, लेकिन उसकी मौत की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News