मेक्सिको बस अड्डे पर गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 09:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको के क्वेर्नावाका में सोमवार को एक बस अड्डे पर बंदूकधारियों की ओर से किए हमले में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया । मोरेलोस राज्य के सुरक्षा आयोग ने बताया कि बंदूकधारियों ने योजना के तहत पांच पीड़ितों को निशाना बनाया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बंदूकधारियों ने बस में सवार तीन लोगों और एक-एक व्यक्ति की हत्या प्रतीक्षालय एवं शौचालय में की।

 

अधिकारियों के अनुसार मोरेलोस में कम से कम पांच मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह सक्रिय हैं, जिनके बीच वर्चस्व को लेकर आए दिन हिंसक झड़प होती रहती हैं। गौरतलब है कि सरकार ने मादक तस्करों से निपटने के लिए 2006 में सेना की तैनाती की थी लेकिन इसके बाद से मेक्सिको में हिंसा की घटनाएं और बढ़ गईं। वर्ष 2006 से अबतक 2,50,000 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News