भूकंप के झटकों से दहला हैती; 11 मरे, सैंकड़ों घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 05:29 PM (IST)

पोर्ट-ओ-प्रिंस: कैरेबियाई देश हैती शनिवार रात आए 5.9 तीव्रता से आए भूकंप के झटको से दहल गया। भूकंप से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हैती भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है। बता दें कि वर्ष 2010 में हैती में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप से करीब दो लाख लोगों की जान गई थी।
PunjabKesari
भूकंप का केंद्र देश के उत्तरी तट पर मौजूद शहर पोर्ट-दे-पेक्स से करीब 19 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से कई मकान और एक चर्च ढह गए। पोर्ट-दे-पेक्स, ग्रॉस मोर्ने, चांसोल्म और टार्टुगा द्वीप भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पोर्ट-दे-पेक्स में सात लोगों की जान गई है।
PunjabKesari
भूकंप के वक्त बारिश भी हो रही थी। राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राहत कार्यो के लिए बचाव कर्मी प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News