बड़ा हादसा: केबल कार गिरने से 4 लोगों की गई जान, परिजनों में छाया मातम

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. इटली के नेपल्स शहर के दक्षिण में स्थित विको इक्वेन्स इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक केबल कार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन विदेशी पर्यटक शामिल हैं। मृतकों में एक ब्रिटिश महिला और एक इजराइली महिला की पहचान की गई है। यह जानकारी विको इक्वेन्स के मेयर के प्रवक्ता मार्को डी रोजा ने शुक्रवार को दी।

क्या रही हादसे की वजह?

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केबल कार को खींचने वाली एक 'ट्रैक्शन केबल' टूट गई, जिसकी वजह से कार गिर गई और यह भीषण हादसा हो गया। घटना गुरुवार को हुई थी और इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।

कार में कितने लोग थे?

केबल कार में कम से कम पांच लोग सवार थे। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को नेपल्स के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। माना जा रहा है कि वह भी एक विदेशी पर्यटक है, हालांकि उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

जांच जारी

इटली की स्थानीय प्रशासनिक और तकनीकी एजेंसियां इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि केबल क्यों टूटी और इसमें कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई। यह हादसा इटली के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। खासकर गर्मियों में जब पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, तो इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा मानकों की सख्त निगरानी जरूरी हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News