बगदाद में मोटरसाइकल विस्फोट, 4 की मौत व 30 घायल

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 10:24 AM (IST)

बग़दादः ईराक की राजधानी बग़दाद के बाबिल प्रांत में शुक्रवार को एक मोटरसाइकल में जोरदार विस्फोट हुआ जिसके कारण कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए। शिन्हुआ के हवाले से सूत्रों ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार शाम को राजधानी बगदाद से 80 किमी दूर अल मुस्सायब शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक मोटर साइकल में हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि कई दुकानों और आस-पास की इमारतों तथा गाड़ियों को भी नुक्सान पंहुचा है।

 

बाबिल प्रांत के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बयान के अनुसार विस्फोट में 39 लोगों को चोटें आयी है जिन्हें उपचार के लिए अस्तपताल में भर्ती करा दिया गया है। किसी भी आतंकवादी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जाता है कि इन सब धमाकों के पीछे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का हाथ है। उल्लेखनीय है कि इराक़ बीते कुछ समय आतंकवाद के कारण अस्थिरता से गुजर रहा है लेकिन 2017 के बाद ईराक के सुरक्षा हालातों में सुधार देखा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News