उत्तर पश्चिम सीरिया में संघर्षों में 35 लड़ाकों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 10:27 PM (IST)

बेरुतः उत्तर पश्चिम सीरिया में जिहादियों के गढ़ के अंतिम इलाके में संघर्षों में 24 घंटे में 35 लड़ाके मारे गए। सीरिया पर युद्ध पर निगरानी रखने वाले एक संगठन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तर पश्चिम क्षेत्र में हाल के दिनों में सीरियाई सरकार और उसके सहयोगी रूस के हमले तेज हो गए हैं। हयात तहरीर अल-शाम के नियंत्रण वाले क्षेत्र में इदलिब प्रांत के ज्यादातर हिस्सों समेत पड़ोसी अलेप्पो, हामा और लातकिया प्रांत के हिस्से भी आते हैं।

सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने बताया कि लातकिया प्रांत में जबल अल-अकराद इलाके में रविवार से सोमवार के बीच 16 वफादार और 19 जिहादी मारे गए। यह जिहादियों के गढ़ का अंतिम इलाका है। ब्रिटेन स्थित संगठन ने बताया कि रूस और सरकार के विमानों ने सोमवार को इलाके में मिसाइलों और बैरल बमों से हमला किया था। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के दक्षिणी इलाकों में भी हमले किए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News