पश्चिमी अफ्रीकी: बुकिर्ना फासो में आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत, 80 आतंकी भी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 09:22 AM (IST)

औगाडौगूः पश्चिमी अफ्रीकी देश बुकिर्ना फासो के सौम प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। राष्ट्रपति रोच मार्क ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। राष्ट्रपति ने कहा कि इस क्रूर हमले में कम से कम 35 नागरिकों की मौत हो गई जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हमले के जवाब में सेना ने अभियान चलाकर 80 आतंकवादियों को मार गिराया और उनके महत्वपूर्ण उपकरण और वाहन जब्त कर लिए।

 

सेना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस हमले में सेना के चार सैनिकों की मौत हो गई। इसके अलावा करीब 20 सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए। इस हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति रोच मार्क ने देश में अगले 48 घंटों के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि अरबिंदा में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के पीड़ति नागरिकों और सैनिकों की याद में मैंने 25 दिसंबर बुधवार की मध्यरात्रि से देश में अगले 48 घंटों के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।'' गौरतलब है कि बुकिर्ना फासो 2016 से अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े इस्लामी समूहों की गतिविधियों का सामना कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News