पोर्न सामग्री साझा करने के मामला में अमरीका दूतावास के 32 कर्मचारी बर्खास्त

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 04:09 PM (IST)

नोम पेन्हः कंबोडिया में अमरीकी दूतावास के 32 कर्मचारियों को एक गैर कार्यालयीन चैट समूह में अश्लील सामग्री साझा करने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले से जुड़े चार सूत्रों ने बताया कि दूतावास कर्मचारियों ने फेसबुक मेसेंजर चैट समूह में कुछ अश्लील सामग्री, वीडियो और फोटो आपस में साझा किए थे और दूतावास के कर्मचारी की पत्नी ने इन तस्वीरों को देखकर मामले की जानकारी दूतावास के अधिकारियों को दी। इसके बाद यह मामला संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को भेज दिया गया। 

दूतावास के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि इन 32 कर्मचारियों में कंबोडियाई और कंबोडियाई-अमरीकी कर्मचारी शामिल थे और कुछ लोग गार्ड तथा कुछ क्लर्क स्टाफ में थे। इन सभी के मोबाइल फोन की जांच की गयी और बाद में इन्हें बर्खास्त कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News