अमेरिका: डेलावेयर के ‘फूड कोर्ट'' में गोलीबारी में 3 घायल, खाली करवाया गया मॉल

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 11:06 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के डेलावेयर प्रांत के एक मॉल में गोलीबारी की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए, जिसके बाद मॉल को खाली कराना पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डेलावेयर राज्य पुलिस ने कहा कि पेंसिल्वेनिया के पास स्थित क्रिस्टीएना मॉल में हुई गोलीबारी के संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस ने ट्विटर पर कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि गोली लगने से तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

 

पुलिस ने कहा, “क्रिस्टीएना मॉल और आसपास के इलाकों में फिलहाल सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।” पुलिस ने एक बयान में कहा कि मॉल शनिवार शाम को बंद रहेगा। ‘डब्ल्यूपीवीआई-टीवी' ने खबर दी थी कि मॉल के ‘फूड कोर्ट' (खान-पान क्षेत्र) में तीन लोगों को गोली मारी गई है। खबर के मुताबिक, पुलिस ने लोगों से क्रिस्टीना मॉल नहीं आने के लिए कहा है, क्योंकि अधिकारी जांच में जुटे हैं, लेकिन अपने परिचित लोगों को तलाश रहे लोगों के लिए मॉल के उत्तरी द्वार पर एक डेस्क स्थापित की गई है। अतिरिक्त विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News