न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के 3 पर्वतारोही लापता
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 06:26 PM (IST)
International Desk: न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘आओराकी' पर चढ़ाई करने की योजना के तहत रवाना हुए अमेरिका और कनाडा के तीन पर्वतारोही लौटने में नाकाम रहे जिसके कारण उन्हें लापता बताया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘अमेरिकन माउंटेन गाइड्स एसोसिएशन' की ‘वेबसाइट' के अनुसार, कोलोराडो के कर्ट ब्लेयर (56) और कैलिफोर्निया के कार्लोस रोमेरो (50) उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के प्रमाणित ‘गाइड' हैं। न्यूजीलैंड की पुलिस ने अपने बयान में कनाडा के पर्वतारोही का नाम नहीं बताया, लेकिन उसके परिजन को सूचित करने की जरूरत पर जोर दिया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को ये लोग पर्वत पर चढ़ाई शुरू करने के लिए एक शिविर में गए, लेकिन सोमवार को उन्हें लापता बताया गया क्योंकि चढ़ाई के बाद वे पूर्व निर्धारित परिवहन व्यवस्था के पास नहीं पहुंचे। पुलिस ने कहा कि खोज करने वालों को कुछ घंटों बाद पर्वत पर चढ़ाई से जुड़े कुछ सामान मिले जिसे उन तीनों से संबंधित माना जा रहा है, लेकिन उन तीनों का कोई पता नहीं चला।
माउंट कुक के नाम से मशहूर आओराकी में मौसम की स्थिति खराब होने के कारण मंगलवार को खोज अभियान फिर से शुरू नहीं हो सका। यहां भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। दक्षिणी आल्प्स का हिस्सा आओराकी चोटी 3,724 मीटर ऊंची है और इसकी सुंदर तथा बर्फीली पर्वत श्रृंखला न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप तक फैली हुई है। इस पर्वत और इसके आसपास के राष्ट्रीय उद्यान में 20वीं सदी की शुरुआत से अब तक 240 से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।