यूक्रेन के इरपिन में रूसी सैनिकों की फायरिंग में 3 नागरिकों की मौत, कीव में चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर मिसाइल से हमला

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 06:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूसी सैनिकों ने रविवार को यूक्रेन के इरपिन में एक पुल को निशाना बनाया, जिसके कारण दो बच्चों सहित नागरिकों की मौत हो गयी। ब्रिटेन के अखबार द गाडिर्यन ने अपनी रिपोर्ट के मुबातिक मारियुपोली की नगर परिषद ने कहा है कि नागरिकों को निकालने के लिए संघर्ष विराम का दूसरा प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नागरिकों की निकासी को लेकर हुए समझौते का रूसी सैनिकों द्वारा उल्लंघन करने पर शनिवार को नागरिकों की निकासी की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था।

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा टेलीविजन पर कि रूस कुछ क्षेत्रों में संघर्ष विराम के समझौते का पालन नहीं कर रहा है, जिससे नागरिकों को निकालने की संयुक्त योजना को रोका जा सके। भूस्खलन के मलबे की सफाई करने वाली स्वयंसेवी संस्था हालो ट्रस्ट ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोई संचार नहीं, पानी नहीं, बिजली नहीं, दुकानों में खाने का सामान नहीं है। जहाज, गोलाबारूद, विमान से बमबारी हो रही हैं। हम ऐसी स्थित है कि मेरे पास कोई शब्द नहीं है, यह एक जीवित नरक है।''

इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा, ‘‘रूस के सशस्त्र बल ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं। छह मार्च की सुबह, उच्च-सटीक लंबी दूरी के हथियारों द्वारा हमले किए गए। स्टारोकोस्टियनटिनिव के पास यूक्रेनी वायु सेना का अड्डा नष्ट हो गया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News