तीन इमारतें गिरीं और 22 लोग घायल... तेज भूकंप के झटकों से कांपी धरती, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 10:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क : तुर्की की जमीन एक बार फिर तेज भूकंप के झटकों से कांप उठी। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। इसका केंद्र पश्चिमी तुर्की के बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी जिले में जमीन के नीचे लगभग 5.99 किलोमीटर (करीब 3.72 मील) की गहराई पर स्थित था। झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर जैसे कई राज्यों में भी महसूस किए गए। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु एजेंसी ने आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के हवाले से इसकी पुष्टि की है कि भूकंप का केंद्र सिंदिरगी जिला ही था। स्थानीय समयानुसार देर रात आए इस भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।
A strong 6.1-magnitude earthquake struck western Turkey
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 28, 2025
A strong earthquake shook western Turkey on Monday, causing at least three buildings that were damaged in a previous tremor to collapse, officials said. There were no immediate reports of casualties.#earthquake #deprem… pic.twitter.com/HY2astUzWr
तीन इमारतें गिरीं और 22 लोग घायल
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने मीडिया को जानकारी दी कि सिंदिरगी शहर में तीन खाली इमारतें और दो मंजिला एक दुकान भूकंप की वजह से पूरी तरह ढह गईं। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। झटकों के डर से लोग बाहर निकल आए, कई लोगों को घबराहट और चक्कर आने की शिकायत हुई। गृह मंत्री ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू के मुताबिक, 22 लोग घबराहट में गिरकर घायल हो गए। राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया है, और प्रभावित इलाकों में नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
6.1 magnitude earthquake strikes Turkey, about 100 miles south of Istanbul, and reduces many buildings to rubble. pic.twitter.com/clxIFxXVzl
— Mr. Lou Rage (@mrlourage) October 27, 2025
राष्ट्रपति एर्दोगन का देशवासियों के नाम एक संदेश
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस हादसे के बाद देशवासियों के नाम एक संदेश जारी किया। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की। साथ ही, उन्होंने देश की सलामती और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। एर्दोगन ने याद दिलाया कि अगस्त महीने में भी सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी। उन्होंने कहा कि सरकार इस बार भी पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है।
A 6.1 magnitude earthquake shook Turkey and caused buildings to collapse in Sindirgi, Balikesir province, Turkey. pic.twitter.com/TCCr4ZFvwE
— The News Spark (@TheNewsSpark) October 27, 2025
हाल के वर्षों में लगातार झटके
यह पहली बार नहीं है जब तुर्की के इस इलाके में धरती इतनी जोर से हिली हो। सितंबर 2025 में भी बालिकेसिर प्रांत में 4.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र जमीन के 7.72 किलोमीटर (करीब 4.8 मील) नीचे था। लेकिन सबसे विनाशकारी भूकंप वर्ष 2023 में आया था, जब तुर्की के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय देश ने तबाही का भयानक मंजर देखा था—
- करीब 50,000 से ज्यादा लोगों की जान गई,
- हजारों इमारतें मलबे में बदल गईं,
- और पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी इलाकों में भी लगभग 6,000 लोगों की मौत हुई थी।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
वर्तमान भूकंप के बाद AFAD और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत प्रभावित इलाकों में पहुंच चुकी हैं। फिलहाल किसी बड़े जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन ढही हुई इमारतों में नुकसान का मूल्यांकन जारी है। सरकार ने चेतावनी दी है कि आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटके) आने की संभावना बनी हुई है। इसलिए लोगों को खुले इलाकों में रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
