लड़कियों की शिक्षा पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगे जी-7 देश

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 04:36 PM (IST)

ला मालबेईः कनाडा के क्यूबेक रिजॉर्ट में आयोजित  सम्मेलन में विकसित देशों के संगठन जी-7  ने संकटग्रस्त क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा के लिए करीब तीन अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए) खर्च करने का निर्णय लिया है। सम्मेलन के मेजबान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसे संकटग्रस्त इलाकों में महिलाओं की शिक्षा के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया है।

कनाडा कुल राशि में करीब 30 लाख डॉलर (करीब दो हजार करोड़ रुपए) का योगदान देगा। यह राशि अगले तीन से पांच साल में खर्च की जाएगी। कई सामाजिक और महिलावादी संगठनों ने जी-7 के इस फैसले की तारीफ की है। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News