सीरिया में गठबंधन सेना के हमलों में चार साल में 3,300 नागरिकों की मौत

Monday, Sep 24, 2018 - 12:11 AM (IST)

बेरूत: सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अमरीका नीत गठबंधन सेना के हमले चार साल पहले शुरू हुए और इनमें अब तक 3,000 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है। सीरिया में जंग की स्थिति पर नजर रखने वाले ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स’ ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सीरिया और पड़ोस के इराक में 1,000 नागरिकों की मौत की बात कही है। साथ ही, उसने कहा है कि आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हो इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जाती है।

गठबंधन की सेना ने अगस्त 2014 से इराक में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया था। संगठन ने रविवार को कहा कि सीरिया में हमले की शुरुआत के बाद से 3,331 नागरिकों की मौत हो चुकी है। ऑब्जरवेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘मारे जाने वालों में 826 बच्चे और 615 महिलाएं हैं।’ 

shukdev

Advertising