कनाडा में शरण लेने के लिए अमरीका से भाग रहे प्रवासी

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 12:09 PM (IST)

आेटावा:कम से कम 22 प्रवासी सप्ताहांत में कनाडा में शरण लेने के लिए अमरीका से भागकर यहां आ गए हैं। कनाडा में दाखिल होने के लिए इन्होंने मनीतोबा प्रांत में सीमा को चोरी-छिपे पार किया।यह जानकारी अधिकारियों ने आज दी है।  


एमर्सन शहर के एक स्थानीय अधिकारी ग्रेग जानजेन ने बताया कि 22 लोगों ने शनिवार रात से रविवार तक पैदल ही सीमा पार की।इनमें से अधिकतर लोग अफ्रीका से थे। 

8 अन्य लोग शुक्रवार को पहुंचे।विनीपेग से 120 किमी दक्षिण की आेर स्थित एमर्सन अमरीकी राज्य नॉर्थ डेकोटा और मिनेसोटा के पास है।यहां की सीमा विभिन्न जगहों पर खुली है।कई इलाकों में तो आधिकारिक क्रॉसिंग भी नहीं है।यही वजह है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के बाद कनाडा में शरण मांगने वालों की संख्या बढ़ी है।द्विपक्षीय समझौते के तहत अमरीका से शरण के लिए आने वालों को आम तौर पर कनाडा की सीमा पर स्थित क्रॉसिंग की आेर वापस भेजा जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News