पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में अर्द्धसैनिक बलों पर आतंकी हमला, 2 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 04:18 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर के सैनिकों की टीम पर किए गए हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों की टीम अफगानिस्तान से लगते बन्नू जिले की सपारी इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी तभी पहाड़ी की चढ़ाई करने के दौरान आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया।

 

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी गोलीबारी करके फरार हो गए और इस घटना में दो सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मारे गए सैनिकों और घायल को बन्नू के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने सुरक्षाबलों पर हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में सुरक्षा सेवाओं की सराहना की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News