VIDEO: फ्लाइट में दो पैसेंजर्स ने शराब पीकर पीटा क्रू स्टाफ; एयरलाइंस ने विमान से उतारा, जिंदगीभर के लिए किया बैन
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 03:14 PM (IST)

International Desk: यूनाइटेड किंगडम में एक फ्लाइट में शराब पीकर बवाल मचाने वाले दो पैसेंजर्स को एयरलाइन ने जिंदगीभर के लिए बैन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों पुरुष यात्रियों ने फ्लाइट के देरी होने पर पूरी वोडका की बोतल खाली कर दी और फिर फ्लाइट के क्रू के साथ अभद्र व्यवहार किया।यह घटना 24 जुलाई को लीड्स ब्रैडफोर्ड एयरपोर्ट पर हुई, जब एक फ्लाइट ग्रीस के चानिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी। इसी फ्लाइट में सफर कर रहे पैसेंजर इयान बॉयल ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और कहा, "ये कोई मामूली झगड़ा नहीं था, काफी बड़ा झगड़ा था।" इयान के मुताबिक, फ्लाइट स्टाफ ने बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों यात्री इतने नशे में थे कि काबू से बाहर हो गए। उन्होंने बताया कि उनमें से एक आदमी इतना ज्यादा नशे में था कि बिल्कुल भी कंट्रोल में नहीं आ रहा था।
Two men have been banned from flying on a British airline after police removed them from a plane for allegedly displaying inappropriate behavior while intoxicated. pic.twitter.com/8fNyojwbiW
— Fox News (@FoxNews) July 31, 2025
इयान ने कहा कि फ्लाइट में कई छोटे बच्चे भी थे और उन्होंने ऐसा नजारा देखा जो शायद उन्हें दोबारा फ्लाइट में चढ़ने से डरा दे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी रिफ्लेक्टिव सेफ्टी जैकेट पहनकर प्लेन के अंदर घुसे और दोनों यात्रियों को जबरदस्ती विमान से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रनवे से भी बाहर निकाला। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने इस मामले में पुष्टि की कि उन्होंने हंगामा होने की सूचना पर कार्रवाई की और दोनों यात्रियों को 'अफरे' (दंगा फैलाने) के शक में गिरफ्तार किया।
बाद में दोनों को पूछताछ के बाद बेल पर रिहा कर दिया गया। एयरलाइन Jet2 ने बयान जारी कर कहा कि दोनों यात्रियों पर अब उनकी फ्लाइट में हमेशा के लिए बैन रहेगा। Jet2 के प्रवक्ता ने कहा, "हम एक फैमिली फ्रेंडली एयरलाइन हैं और इस तरह के हंगामेदार बर्ताव को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।" गौरतलब है कि हाल ही में इसी तरह का एक और मामला अमेरिका में सामने आया था। न्यूयॉर्क की एक 32 वर्षीय महिला ने जून में स्वाॅथवेस्ट फ्लाइट में एक महिला के बाल खींचे और दूसरे यात्रियों पर थूक दिया था। उस महिला को भी फ्लाइट से उतार दिया गया और अगग्रेवेटेड असॉल्ट का केस दर्ज किया गया।