इंडोनेशिया में गले मिलना और Kiss करना ‘अपराध’ ! दो पुरुषों को सैंकड़ों लोगों के सामने मारे गए 80-80 कोड़े
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 02:15 PM (IST)

International Desk: इंडोनेशिया के आचे प्रांत में इस्लामी कानून (शरिया) के तहत दो पुरुषों को सार्वजनिक रूप से 80-80 कोड़े मारने की सजा दी गई। अदालत ने दोनों को एक-दूसरे से गले मिलने और चुंबन लेने का दोषी माना। यह घटना बुस्तानुस्सलातिन शहर के पार्क में हुई, जहां मंगलवार को एक मंच पर लोगों की भीड़ के सामने सजा दी गई। लगभग 100 लोगों ने इस सजा को प्रत्यक्ष रूप से देखा।
अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक इस्लामी धार्मिक पुलिस ने दोनों को पार्क के बाथरूम में गले मिलने और चुंबन लेने जैसी हरकत करते पकड़ा था।आचे इंडोनेशिया का एकमात्र ऐसा प्रांत है, जहां शरिया कानून सख्ती से लागू है। यहां समलैंगिक यौन संबंध बनाने वालों को 100 कोड़े मारने की सजा हो सकती है। इसके अलावा जुआ खेलने, शराब पीने, महिलाओं का तंग कपड़े पहनना और पुरुषों का जुमे की नमाज छोड़ना भी अपराध माना जाता है, जिसके लिए सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाते हैं ।
मानवाधिकार संगठनों ने इस तरह की सजाओं को अमानवीय और अपमानजनक बताया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इंडोनेशिया की छवि पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन आचे प्रांत धार्मिक आधार पर इसे “नैतिकता बनाए रखने” का उपाय मानता है।