1947 बंटवारे के लिए जिम्‍मेदार थे हिंदू : पाक टेक्‍स्‍टबुक्‍स

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: हिन्दुओं और भारतीयों के लिए आज भी पाकिस्तान का नजरिया दशकों पुराना हैं। बता दें कि टेक्टबुक में लिखा है कि हिंदू ही 1947 भारत-पाक बंटवारे के लिए जिम्‍मेदार थे। इतना हीं नहीं टेक्टबुक में यह भी लिखा की पाकिस्‍तान में10वीं कक्षा की स्कूली बच्चों की स्कूली किताबों में गलत इतिहास को पढ़ाया जा रहा है। एक समाचारपत्र के रिपोर्ट के मुताबुिक- "पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में सरकार से एप्रूव कक्षा 5 की हिस्‍टरी की किताब में हिंदुओं को 'ठग' बताया गया है, जिन्‍होंने 'मुस्लिमों की हत्‍या की', उनकी प्रॉपर्टी लूटी और उन्‍हें भारत से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया। वहां के छात्र भी यही कहते हैं, 'उन्‍होंने हम पर नजर डाली इसलिए हमें पाकिस्‍तान बनाना पड़ा" वहीं एक तरफ भारतीय कक्षाओं में छात्रों को बताया जाता है कि- " महात्‍मा गांधी के प्रयासों से हमें आजादी कैसे मिली।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News