अफगान के विश्वविद्यालय की कक्षा में विस्फोट, 19 विद्यार्थी घायल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 03:59 PM (IST)

काबुलः पूर्वी गजनी प्रांत में एक विश्वविद्यालय की कक्षा में बम विस्फोट से कम से कम 19 विद्यार्थी घायल हो गए। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय राज्यपाल के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि गजनी विश्विद्यालय में घायल हुए विद्यार्थियों में से 12 छात्राएं हैं। यह विश्वविद्यालय प्रांतीय राजधानी के बाहरी क्षेत्र में स्थिति है।

 

उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है। मंगलवार को हुए इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अब तक नहीं ली है। पिछले महीने इसी विश्वविद्यालय के एक मिनी बस में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें चालक की मौत हो गई थी और पांच विद्यार्थी घायल हो गए थे। इस प्रांत में तालिबान सक्रिय है और वह लागातार सुरक्षा बलों पर हमले करता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News