अफगानिस्तानः  उग्रवादियों के अलग-अलग हमलों में 19 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 06:04 PM (IST)

 काबुलः अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को उग्रवादियों के अलग-अलग हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले ही, बुधवार को काबुल में दोहरे बम विस्फोटों में दो पत्रकारों समेत 21 लोग मारे गए थे। राजधानी काबुल के शिया इलाके में बुधवार के बम धमाकों में 89 अन्य लोग घायल भी हो गए।

हमले के तौर तरीकों से इसके पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका है जिसने हाल के वर्षों में अल्पसंख्यक शियाओं पर कई हमले किए हैं।  संदिग्ध तालिबान उग्रवादियों ने उत्तरी बादग़ीस प्रांत में एक सुरक्षाचौकी पर हमला किया जिसमें 10 सैनिक मारे गए।

गर्वनर के प्रवक्ता जामशिद शहाबी ने यह जानकारी दी है। तखार प्रांत में बृहस्पतिवार को तड़के एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने अपने सहयोगियों पर बंदूक तान दी और आठ लोगों को मार डाला। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल खाली आसीर ने यह जानकारी दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News