पाकिस्तान में कोयला खदान धसकने से 18 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 12:31 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयले की दो खदानें धसकने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गये। प्रांतीय राजधानी क्वेटा के पास मारवाड़ में गैस विस्फोट के कारण खदान धसकने से करीब 24 खनन कर्मी अंदर फंस गए।

क्वेटा के उपायुक्त फारूख अतिक ने बताया कि हादसे में 16 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जबकि एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है। क्वेटा के पास ही सरकारी खदान धसकने से कम से कम नौ खनन कर्मी अंदर फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने दो शव निकाले हैं। दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी अंदर फंसे हुए पांच लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News