नशामुक्ति केंद्र से भागने के लिए मरीजों ने गद्दे में लगाई आग, 17 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 01:57 PM (IST)

क्यूटोः इक्वाडोर के सबसे बड़े शहर गुआयाकिल स्थित एक नशामुक्ति केंद्र से भागने के लिए मरीजों ने गद्दे में आग लगा दी जिससे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रमुख तानिया वरेला के अनुसार, जिस केंद्र में यह हादसा हुआ उसके संचालन की अनुमति नहीं थी।

ऐसे अस्थायी उपचार केंद्र यहां बहुतायत पाए जाते हैं। गुआयाकिल अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा, 'हमें इस त्रासदी में 17 लोगों के मारे जाने का अफसोस है। हम इसके मालिकों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।' पुलिस इस केंद्र के मालिक और संचालकों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News