पाकिस्तान: गैस पाइपलाइन से टकराई वैन, जिंदा जल गए 16 लोग

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 06:36 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में रावलपिंडी से पेशावर जा रही एक यात्री वैन के गैस पाइपलाइन से टकराने के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार सभी 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एबटाबाद चौक की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराने के बाद यात्रियों से भरी वैन गैस पाइपलाइन से जा टकराई।
PunjabKesari
हादसे के बाद वैन में आग लग गई। आग ने इतनी तेजी से भयावह रूप धारण किया कि वैन में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। हालांकि हादसे के बाद बचाव अधिकारियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। शवों को वैन से निकालकर निकट के जिला अस्पताल में रखा गया है। बुरी तरह जले शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
PunjabKesari
शवों का डीएनए परीक्षण कराया जाना भी मुश्किल हो सकता है।हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे के संबंध में अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है। पाकिस्तान की खस्ताहाल सड़कों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News