पाकिस्तान में लू का आतंक, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर 15 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 03:26 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के दौरान लू लगने के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। सहवान क्षेत्र के ईधी केंद्र के प्रभारी सरवर शेख ने इसकी जानकारी दी। 

शेख ने कहा कि लाल शाहबाज कलंदर तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है। पिछले चार दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। पाकिस्तान और यहां तक कि विदेशों से हजारों श्रद्धालु हर साल वार्षिक उर्स के लिए लाल शाहबाज कलंदर में जुटते हैं।

प्रांतीय अधिकारियों की अक्सर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं नहीं करने के लिए आलोचना की जाती है। फरवरी 2017 में, इसके भीतर हुये एक आत्मघाती हमले में कम से कम 90 लोग मारे गए थे और लगभग 300 घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News