इंडोनेशिया में भूस्खलन में 15 लोगों की मौत, 20 लोग लापता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 09:12 PM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद मलबे से छह और शव निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या 15 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सोमवार को सूर्यास्त से कुछ ही समय पहले वेस्ट जावा के सुकबूमी जिले के सरनरेसमी गांव में यह भूस्खलन हुआ। पहाडिय़ों की बगल में बसे गांव के 30 घर भूस्खलन में जमींदोज हो गए। बस्ती के 60 लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें अस्थाई शिविरों में जाना पड़ा।

मूसलाधार बारिश के कारण बह गई सड़कों और जगह-जगह बिखड़े पड़े चट्टानों के कारण प्रशासन को बचाव के लिए ट्रैक्टर और अन्य उपकरण लाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारी बारिश, बिजली कनेक्शन बाधित होने और बह चुकी सड़कों के कारण सुकाबुमी रीजेंसी में घटनास्थल तक भारी मशीनरी को पहुंचाने में मुश्किलें आई। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी में अभियान खंड के प्रमुख ओका अस्तावा ने बताया कि मलबे के 13 फुट नीचे से छह शवों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि 20 से ज्यादा ग्रामीण लापता हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News