हमास की हैवानियत: महिलाओं को नंगा कर पेड़ों से बांध प्राइवेट पार्ट्स में मारी गोली, लाशों से किया रेप!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:59 PM (IST)

International Desk: हमास की तरफ से 7 अक्टूबर 2023 को हुए आतंकी हमले की अमानवीयता और क्रूरता की नई दर्दनाक जानकारियां सामने आई हैं। ब्रिटेन के प्रतिष्ठित अख़बार द टाइम्स की जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास आतंकियों ने इजरायली महिलाओं की लाशों के साथ भी बलात्कार किया और यौन हिंसा को एक रणनीतिक आतंकवादी हथियार की तरह इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के अनुसार हमास ने कम से कम 6 स्थानों पर रेप और गैंगरेप की वारदातों को अंजाम दिया। कई महिलाओं को नंगा कर पेड़ों और खंभों से बांधा गया फिर उनके प्राइवेट पार्ट्स और सिर में गोली मारी गई। एक महिला बंधक के अलावा15 रिहा किए गए बंधकों और 17 प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही में यह हिंसक विवरण सामने आया है।
'द टाइम्स' रिपोर्ट के अनुसार
- कई पीड़ितों को मारने के बाद उनके शवों के साथ भी दुष्कर्म किया गया।
- कई पीड़ित बिना कपड़ों के या बेहद कम कपड़ों में पाए गए।
- हाथ बंधे हुए शवों पर गैंगरेप और यौन अंगों को क्षत-विक्षत किए जाने के प्रमाण मिले हैं।
- रिपोर्ट के सह-लेखक शारोन जगागी ने कहा कि ये अत्याचार ISIS और बोको हराम जैसे आतंकवादी समूहों की रणनीति से मिलते-जुलते हैं।
इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच ताजा हिंसा में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है। उत्तरी गाजा में गश्त के दौरान विस्फोटक फटने से 5 इजरायली सैनिक मारे गए, 2 गंभीर रूप से घायल हुए। आतंकियों ने बचाव दल पर भी फायरिंग की। इस हमले में 18 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। खान यूनिस में एक हमले में एक पूरा परिवार मां, पिता और दो बच्चे मारे गए। नुसेरत में एक हमले में 10 मौतें और 72 लोग घायल हुए। यह सब ऐसे वक्त हो रहा है जब अमेरिका समर्थित युद्धविराम प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। लेकिन जमीनी हालात लगातार और भी भयावह होते जा रहे हैं। अक्टूबर की दरिंदगी ने एक बार फिर आतंकवाद के सबसे घिनौने चेहरे को उजागर कर दिया है। हमास द्वारा यौन हिंसा का योजनाबद्ध प्रयोग न सिर्फ युद्ध अपराध है, बल्कि यह मानवता के खिलाफ संगठित अत्याचार की मिसाल है।