इंडोनेशिया में बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 05:12 PM (IST)

बांदूंगः इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थानीय पर्यटकों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो कर खड्ड में गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक बस करीब 30 लोगों को ले कर पश्चिमी जावा के सूकाबूमी क्षेत्र की ओर जा रही थी।बस को तेज गति से ढ़लान पर उतरते देखा गया और यह अनियंत्रित हो कर 10 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई।

स्थानीय पुलिस प्रमुख नासरियादी ने बताया, ‘‘अस्पताल ने मॉर्चरी में 14 शव होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस घायलों का आंकड़ा जुटा रही है।घायलों को विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि वाहन का परिचालन संबंधी लाइसेंस 2016 में ही समाप्त हो गया था। इससे इसके बात की आशंका है कि वाहन में कोई खराबी आ गई होगी। यह बस जकार्ता से टूर के लिए निकलीं चार बसों में से एक थी और पेलाबुहान रातू रॉफ्टिंग स्पॉट की ओर जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News