समुद्र में मालवाहक पोत-नौका के बीच टक्कर, 13 लोग लापता

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 09:43 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तरी जापान के पास समुद्र में एक मालवाहक पोत के मछलियां पकड़ने की नौका से टकरा जाने से पोत में सवार 13 लोग लापता हो गए। जापान तटरक्षक बल के प्रवक्ता तोमोयुकी हंजवा ने बताया कि बेलीज के झंडे वाला 1,989 टन वजनी मालवाहक पोत गुओशिंग 1 करीब 3,000 टन लोहे का कबाड़ा ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि गुओशिंग 1 और 138 टन वजनी जापानी मत्स्य नौका के बीच अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार को रात करीब 10 बजे टक्कर हुई।

 

टक्कर होने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हंजवा ने बताया कि गुओशिंग 1 में चालक दल के 14 सदस्य सवार थे। वे चीन एवं वियतनाम के नागरिक हैं। इनमें से 13 लोग लापता हैं और तटरक्षक उनकी तलाश कर रहे हैं। वियतनाम के एक नागरिक को पास की एक नौका ने बचा लिया जबकि मत्स्य नौका में सवार चालक दल के सभी 15 सदस्य सुरक्षित हैं। ये सभी जापानी नागरिक हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News