तुर्की सेना की कार्रवाई में वाईपीजी के 12 सदस्यों की मौत, उत्तरी सीरिया में हमले की कर रहे थे तैयारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:39 AM (IST)

अंकाराः तुर्की की सेना की कारर्वाई में उत्तरी सीरिया में सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के कम से कम 12 सदस्य मारे गये। तुकिर्ये के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि तुर्की सशस्त्र बलों ने वाईपीजी सदस्यों को उस समय ‘‘निष्प्रभावी'' कर दिया जब वे उत्तरी सीरिया में ‘‘हमले की तैयारी'' कर रहे थे।
तुर्की के अधिकारी अक्सर आतंकवादियों के आत्मसमर्पण या मौत का संकेत देने के लिए अपने बयानों में ‘‘निष्प्रभावी'' शब्द का उपयोग करते हैं। मंत्रालय का बयान एक्स पर जारी किया गया जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कई लक्ष्यों पर ड्रोन हमलों के फुटेज भी जारी किये गये।
मंत्रालय ने कहा कि ताजा ऑपरेशन के साथ ही तुकिर्ये के पड़ोसी सीरिया और इराक के उत्तरी क्षेत्रों में गुरुवार से मारे गए ‘‘आतंकवादियों'' की संख्या 21 तक पहुंच गई है। तुकिर्ये ने इस सप्ताह वाईपीजी द्वारा अपने छह सैनिकों की हत्या के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए दो पड़ोसी देशों में अभियान शुरू किया है। जहां कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और उसकी सीरियाई शाखा वाईपीजी के सदस्य छिपे हुए हैं। तुकिर्ये, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रखा है।