प्रेमी से झगड़े का बदला उसके बच्चे से... 25 साल की महिला टीचर ने बच्चे के साथ किया बलात्कार और फिर.....
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण अफ्रीका से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक 25 वर्षीय महिला टीचर पर अपने ही प्रेमी की चार साल की मासूम बेटी के साथ बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस भी इस जघन्य अपराध की खबर सुनकर सन्न है। रिपोर्ट के अनुसार नर्सरी स्कूल में पढ़ाने वाली इस टीचर को अपने प्रेमी द्वारा उसकी बेटी की ज़्यादा देखभाल करने से ईर्ष्या होने लगी थी और इसी ईर्ष्या में उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। आरोपी महिला टीचर के खिलाफ अब अदालत में मुकदमा चल रहा है।
प्यार की जगह भरी नफरत: मासूम बच्ची बनी बदले की शिकार
आरोपी महिला टीचर की पहचान एम्बर ली ह्यूजेस के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 25 साल है। उस पर आरोप है कि उसने 23 जनवरी 2023 को अपने प्रेमी की चार साल की बेटी का बलात्कार किया और उसके बाद उसकी जान ले ली। हालांकि एम्बर ली ह्यूजेस ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया है और इन आरोपों से इनकार किया है। इस मामले की सुनवाई दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग उच्च न्यायालय में चल रही है जहां सच्चाई सामने आने का इंतजार है।
जब बच्ची थी अकेली तभी टीचर ने किया घिनौना काम
बताया जा रहा है कि महिला टीचर ने अपने प्रेमी की बेटी के साथ यह भयानक अपराध तब किया जब बच्ची के पिता ने उसे देखभाल के लिए अपनी प्रेमिका के पास अकेला छोड़ दिया था। बच्ची के पिता के अनुसार महिला टीचर को यह बात बुरी लगती थी कि वह अपनी बेटी का ज़्यादा ध्यान रखता है और उस पर ज़्यादा पैसे खर्च करता है। इसी बात को लेकर उसके मन में ईर्ष्या पैदा हो गई थी जो इतनी बढ़ गई कि उसने मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया। इस मामले में 14 अप्रैल को मुकदमा शुरू हुआ है और उम्मीद है कि जल्द ही इंसाफ मिलेगा। यह कथित हत्या की घटना जोहान्सबर्ग के दक्षिण में स्थित मुलबर्टन नामक इलाके में हुई थी जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
प्रेमी से अक्सर होता था झगड़ा बच्ची को नुकसान पहुंचाने की देती थी धमकी
नेशनल प्रॉसिक्यूटिंग अथॉरिटी के प्रवक्ता फ़िंडी म्जोनोंडवान ने इस घटना के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि अदालत के सामने यह तथ्य भी आया है कि आरोपी प्रीस्कूल टीचर एम्बर ली ह्यूजेस और मृत बच्ची के पिता के बीच प्रेम संबंध थे। इसके बाद वह उनके साथ रहने लगी थी और इस दौरान उनके रिश्ते में अक्सर झगड़े होते रहते थे। म्जोनोंडवान ने यह भी बताया कि झगड़ों के दौरान आरोपी महिला बच्ची को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देती थी। बच्ची के पिता एली जो इस मामले में मुख्य गवाह भी हैं उन्होंने अदालत को बताया कि ह्यूजेस को इस बात से जलन होती थी कि वह अपनी बेटी पर ज़्यादा ध्यान देता है और उस पर ज़्यादा पैसे खर्च करता है। उसकी इसी जलन ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। अब देखना यह है कि अदालत इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी महिला को क्या सजा सुनाती है और मासूम बच्ची को इंसाफ कब मिलता है। यह घटना समाज में रिश्तों की कड़वाहट और ईर्ष्या की खतरनाक পরিণতি को दर्शाती है।