बहुत खूबसूरत है इस शख्स की लव स्टाेरी, जन्म से ही नहीं थे हाथ-पैर(Pics)

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2016 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः बिना हाथ और बिना पैरों के एक खूबसूरत जिंदगी जी रहे निक युजिकिक हजारों लोगों को आगे बढऩे की प्रेरणा दे रहे हैं। बिना हाथ-पैराें के पैदा हुए निक की लव स्टाेरी बेहद दिलचस्प है। निक के हाथ पैर नहीं है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कायने मियाहारा जैसा साथी मिल पाएगा जो उनके साथ अपनी जिंदगी जीना चाहेगा। 

जानकारी के मुताबिक, 10 की उम्र में सुसाइड की काेशिश के बाद ईश्वर ने उनके ह्रदय को बदल दिया। इसके बाद उन्होंने लगातार सकारात्मक अप्रोच को हासिल करने के लिए काम किया। फिर निक की मुलाकात अपनी कायने मियाहारा से हुई और दोनों को पहली मुलाकात में ही एक दूसरे से प्यार हो गया। कायने ने बताया कि जब मैं निक से मिली, मैं बाकी चीजों को तलाश रही थी और मुझे निक में वह सभी चीजें मिल गईं। वह सिर्फ बॉयफ्रेंड मैटेरियल नहीं है, बल्कि हस्बैंड बनने लायक है। दाेनाें के दो बेटे भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News