नॉर्थ कोरिया में बेतुका फरमान, तानाशाह किम ने रोक दी गई सभी शादियां!

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया में एक बेतुका फरमान सुनने में आया है, जिसके चलते यहां इस हफ्ते होनी वाली सभी शादियां और फ्यूनरल कैंसिल कर दिए गए हैं। ये फरमान तानाशाह किम जोंग उन की ऑफिशियल ताजपोशी के सेलिब्रेशन के चलते सुनाया गया है। 6 मई से होने वाली समिट में उनकी ऑफिशियल ताजपोशी की जाएगी। साथ ही नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर आम्र्ड नेशन होने का ऐलान किया जाएगा।

ताजपोशी के सेलिब्रेशन के लिए करीब 36 साल बाद इतनी बड़ी समिट हो रही है। हजारों डेलिगेट्स इसमें शामिल होने के लिए प्योंगयांग पहुंचेंगे। इसके लिए राजधानी प्योंगयांग में काफी टाइट सिक्युरिटी की गई है। इस सेलिब्रेशन में किसी भी तरह के खलल से बचने के लिए शादियों और फ्यूनरल के प्रोग्राम कैंसिल किए गए हैं। सियोल की योनसेई यूनिवर्सिटी में नॉर्थ कोरिया एक्सपर्ट जॉन डेल्युरी के मुताबिक, किम के लिए इस समिट के बहुत मायने हैं। इसमें किम की ये दिखाने की कोशिश होगी कि किस तरह पूरा देश उनके काबू में है और उनके हर आदेश मानता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News