गुड फ्राइडे के दिन ISIS ने भारतीय पादरी को दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 01:47 AM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण यमन के एक वृद्धाश्रम से चार मार्च को अगवा भारतीय पादरी टॉम उजहूनालिल को गुड फ्राइडे के दिन आतंकी संगठन आईएस ने सूली पर चढ़ा दिया है। हालांकि, पादरी के परिवार और भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विएना में ईस्टर मास के दौरान कार्डिनल क्रिस्टोफ शॉनबॉर्न ने पादरी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि आतंकियों ने उन्हें भयंकर यातनाएं दी और सूली पर चढ़ा दिया।

टॉम उजहूनालिल एक कैथोलिक फादर थे। वह यमन में मदर टेरेसा मिशनरीज के चैरिटी के लिए काम करते थे। गौरतलब है कि 4 मार्च को यमन के वृद्धाश्रम में घुसे आतंकियो ने हमले के बाद पादरी टाॠम उज्हुन्नाली को बंधक बनाकर अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। जिन्हे गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News