सीरिया के एलेप्पो में हमले में 60 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2016 - 09:51 PM (IST)

बेरूत : सीरिया के एलेप्पो शहर में 24 घंटे से कम समय में हवाई हमलों और गोलाबारी में 60 से ज्यादा लोग मारे गए। संघर्षविराम टूट जाने और जिनेवा में शांति वार्ता स्थगित हो जाने के बाद सीरिया के विनाशकारी गृहयुद्ध में एलेप्पो मुय रणभूमियांें में एक है।  एलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले हिस्से में डॉक्टर्स विदाउट बार्डस और इंटरनेशनल कमिटी फॉर द रेडक्रॉस समर्थित अस्पताल और समीप के भवनों को निशाना बनाए जाने पर कम से कम 27 लोगों की जान चली गई।

सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत ने आज अमेरिका और रूस से शांतिवार्ता और संघर्षविराम बहाल करने में मदद पहुंचाने की अपील की। हालांकि हिंसा तेज ही हुई है। इस शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में रिहायशी इलाकों पर नए हवाई हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए। सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में हमले में कम से कम 14 नागरिकों की जान चली गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News