चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड, यातायात बंद...सफर करने सें बचें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बुधवार सुबह भूस्खलन के कारण शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन अवरूद्ध हो गया। भूस्खलन के कारण 50 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह धंस गई है। सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं। चंडीगढ़ की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को परवाणू-कसौली-जंगुशु रोड-कुमारहट्टी के रास्ते भेजा जा रहा है, जबकि सोलन से वाहनों को भोगनगर-बनासर-कामली मार्ग से भेजा जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए काम शुरू कर दिया गया है। शिमला पुलिस ने शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले यातायात के लिए ठियोग-सैंज-गिरिपुल-ओचघाट- कुमारहट्टी-सराहन-काला अंब-पंचकूला मार्ग, जबकि चंडीगढ़ से आने वाले हल्के वाहनों के लिए ढेरोवाल-नालागढ़-परसेहर-कुनिहार-टोटू-शिमला मार्ग निर्धारित किया है। स्थानीय मौसम विभाग ने तीन और चार अगस्त को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग लापता हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला में सर्वाधिक प्रभावित बड़ा भुईन, देवधार, शिरड़, कलाथ और आलू ग्राउंड मनाली का दौरा भी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में इतनी बड़ी आपदा प्रथम बार देखी गई है जिसने राज्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि गत माह सात से 11 जुलाई के मध्य हुई भारी बारिश से प्रदेश में सम्पति के साथ-साथ सड़कों और पुलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है।