Watch Video: ‘सेक्स रेशो कम हुई तो नहीं मिलेगा विकास के लिए पैसा’

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2015 - 04:36 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लिंग अनुपात को बेहतर करने के उदेश्य से जिला प्रशासन विशेष जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है जिसके तहत जिला के प्रमुख स्थलों पर बड़े-बड़े बैनर लगाकर लोगों को जिला में लिंग अनुपात की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, साथ ही कम लिंग अनुपात वाली पंचायतों की भी सूचि तैयार की जाएगी।  

वहीं डीसी हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने उन्होंने बताया कि लिंग अनुपात को बेहतर करने वाली आंगनबाड़ियों को पुरस्कृत करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। साथ ही जल्द ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न हेल्थ सेंटरों में देरी से पंजीकृत करने वाली गर्भवती महिलाओं की समस्या पर विस्तृत की जाएगी। वहीं उपायुक्त लिंग अनुपात पर जिला में कडा रूख अपनाते हुए पंचायत के विकास कार्यों को मिलने वाली राशि को लिंग अनुपात को जोड़ने की बात कही।

 

गौरतलब है कि वर्तमान में 0 से 6 साल के बच्चों की दर पूरे प्रदेश में दूसरी सबसे खराब है और समय हमीरपुर में 2163 लड़कियों के मुकाबले 3201 लड़के है। जो कि राष्ट्रीय स्तर के लक्षय से बहुत कम है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News