हिमाचल जाने वाले पर्यटक जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 04:02 PM (IST)

उदयपुर (लाहौर स्पीति): हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा मई में खुलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार बी.आर.ओ. के जवान भले ही मनाली और केलांग दोनों तरफ से मार्ग साफ करने में जुटे हैं, लेकिन अब भी 80 किलोमीटर का रास्ता साफ करना रह गया है। 

बताया जा रहा है कि रोहतांग दर्रे में इस बार पिछले 35 वर्षो की रिकार्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। वहीं दूसरी तरफ रास्ता बंद होने से चीन बार्डर तक सेना को रसद पहुंचाने में भी देरी होगी।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष अप्रैल में ही मार्ग खोल दिया गया था। लेकिन इस बार मई में रोहतांग दर्रे को बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News