रिजल्ट के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 10:16 AM (IST)

नूरपुर (कांगड़ा): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने रिजल्ट आने के बाद खौफनाक कदम उठा लिया।  

जानकारी के अनुसार कोटपलाड़ी गांव में राहुल (17) पुत्र निर्मल सिंह ने 11वीं कक्षा में फेल होने पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक दबाव में था। युवक का भाई साहिल जो आईटीआई में छात्र है, दोपहर को जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि राहुल का कमरा अंदर से बंद था।

इस दौरान वह रिश्तेदारों के साथ घर की छत्त से दूसरी तरफ गया। कमरा खोला तो पाया कि राहुल ने गले में फंदा लेकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर पहुंचाया। थाना प्रभारी मेघनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी 174 के तहत छानबीन शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News