Watch Video: पुनीत ने 5000 मीटर दौड़ में मारी बाज़ी

Sunday, Feb 08, 2015 - 10:50 AM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ों में युवाओं का रूझान बढ़ाने व ग्रामीण क्षेत्र के धावकों को एक मंच देने के उदेश्य से युवा सेवा एंव खेल विभाग द्वारा ओपन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्कूली छात्र-छात्रों सहित अन्य धावकों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में पुनीत नाम के लड़के ने 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के कोच ने बताया कि इस प्रतियोगिता से अव्वल रहने वाला प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

उधर खिलाड़ियों ने बताया कि सरकार द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर करवाना चाहिए ताकि ग्रामीण युवा भी इस प्रतिस्पर्धा के युग में आगे बढ़ सके।

Advertising