हिमाचल के युवा कांग्रेस प्रमुख को मिली अंतरिम जमानत

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 09:20 AM (IST)

शिमला: एक स्थानीय अदालत ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को अंतरिम जमानत प्रदान की जो गत बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय में अनाधिकार प्रवेश एवं फसाद करने के मामले के आरोपियों में शामिल है। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा तथा युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं के बीच हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए थे और भाजपा ने राज्य के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विक्रमादित्य सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित मंडयाल की अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी और पुलिस से चार फरवरी तक जवाब मांगा।’’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News