Watch Video: बीबीएमबी के छंटनी किए मजदूर फिर उतरे सड़कों पर

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 11:30 AM (IST)

मंडी: बीबीएमबी से छंटनी किए गए मजदूर एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। मंडी में जिला भर से आए मजदूरों ने पहले तो सेरी चाणनी परिसर में विशाल बैठक की और उसके बाद किसानसभा के बैनर तले डी.सी. आफिस तक विशाल रैली निकाली।

इन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से अपना मांग पत्र फिर से केंद्र सरकार, राज्य सरकार और बीबीएमबी प्रबंधन को भेजा। इनकी मांग है कि बीबीएमबी से निकाले गए मजदूरों को वापिस काम पर रखा जाये और उम्र पूरी कर चुके मजदूरों को सभी वित्तीय लाभ दिए जाएं।

गौरतलब है कि 990 मेगावाट की ब्यास-सतलुज लिंक परियोजना में हजारों मजदूरों ने अपना योगदान और बलिदान दिया लेकिन योजना का कार्य पूरा हो जाने के बाद बीबीएमबी ने मजदूरों को एकदम से पराया कर दिया जिससे मजदूरों में भारी रोष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News