Watch Video: कौडियों से लेकर रुपए तक की कहानी!

Wednesday, Jan 21, 2015 - 05:15 PM (IST)

सोलन: पुराने नोटों और सिक्कों को इकट्ठा करने की दिलचस्पी बहुत से लोगों में होती है और यदि आप ऐसी ही दिलचस्पी रखते हैं तो चले आइए सोलन, जहां आपको आजादी के बाद प्रकाशित किए पहले भारतीय अखबार से लेकर अब तक की 1400 भारतीय मुद्राओं का क्लैक्शन एक साथ मिलेगा।

इस सम्बधी जानकारी देते हुए सुरेंद्र बर्मा ने बताया कि वह एक म्युजियम खोलने की इच्छा रखते हैं ताकि देश व दुनिया भर से लोग भारतीय राष्ट्रीय धरोहर को देख व जान सके। यही नहीं यहां आप श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, महाराजा रंजीत सिंह, मुगल शासक अकबर व जहांगीर जैसे कई शासकों के समय में प्रचलित मुद्राओं का संग्रहण देख सकते हैं। इन सभी दुर्लभ मुद्राओं और अखबारों का संग्रहण सोलन के रहने वाले लोग पिछले तीन पीढिय़ों ने करते आ रहे हैं।


 

Advertising