PICS: 2 दिन बैंक में रह कर आजमाई चोरी की तरकीब, CCTV में हुआ कैद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2015 - 05:23 PM (IST)

शिमला: शिमला के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले माल रोड़ पर स्थित बैंक में चोर पूरे दो रात रह कर चोरी करने की तरकीब आजमाता रहा लेकिन उसके सारे सुरक्षा इंतजाम फ्लॉप हो गए।

जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में ये शख्स चोरी करते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल बैंक की ओर से सूचना मिली की उनके बैंक के स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कोशिश की गई है। ये चोर 2 दिन तक बैंक में रहा। आरोपी चोर सबसे पहले खिड़की की ग्रिल तोड़कर बैंक में दाखिल हुआ। बैंक के अंदर दो जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। यहां आरोपी उसमें कैद हो गया।

उसके बाद चोर ने सीसीटीवी कैमरों को छत की ओर घुमा दिया। इससे पहले चोर ने सिक्योरिटी सिस्टम अलार्म की तारें काट डाली थी। आरोपी ने सिर पर हुड डाल रखा था ताकि उसका चेहरा न दिखें। चोर ने बड़ी चालाकी से स्ट्रांग रूम की ओर रूख किया।

चोर ने ग्रिल को उखाड़ा लेकिन उस जगह से वह भीतर दाखिल नहीं हो पाया। स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को भी तोड़ा गया है। चोर ने सबसे पहले सिक्योरिटी सिस्टम की तारे काट दी उसके बाद एटीएम को खोलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News