हिमाचल में पनप रहा ''लव जिहाद''

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2015 - 10:55 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में ''लव जिहाद'' का मुद्दा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं हिमाचल प्रदेश में युवतियां लव जिहाद का शिकार कहां हुई है विश्व हिंदू परिषद इसकी सूची देने में आनाकानी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार विहिप के पदाधिकारियों ने लव जिहाद पर केवल प्रदेश के कुछ शहरों का नाम गिनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
हिमाचल विहिप ने कहा कि उनकी ओर से 16 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री को लव जिहाद के 16 मामले सौंपे थे। न तो किसी युवती का अता-पता बताया गया और न ही उनकी ओर से किसी का नाम लिया गया।

महज इतना बताया गया कि 16 मामले हैं। वहीं विहिप पदाधिकारियों का दावा है कि लव जिहाद के 16 से भी अधिक मामले प्रदेश में आ चुके हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है। जिन शहरों में लव जिहाद के मामले आए हैं, उनमें माजरा, शिलाई, नाहन, नालागढ़, राम शहर, सोलन, बिलासपुर, ज्वालामुखी, बीड़, मंडी, चंबा सहित अन्य शहर शामिल हैं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया था कि प्रदेश में धर्मांतरण के लिए लव जिहाद छेड़ा गया है। पिछले एक साल से लव जिहाद के 17 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने राज्य में ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News