हिमाचल में घटा बस किराया

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2015 - 04:40 PM (IST)

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नए साल पर सैलानियों को तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम ने वोल्वो और डीलक्स एसी बसों के किरायों में कटौती की है। इतना ही नहीं मनाली, मैकलोडगंज और धर्मशाला से दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों के किराए में 12 से 16 फीसदी तक ऑफ सीजन डिस्काउंट जारी किया गया है और यह डिस्काउंट 31 जनवरी तक रहेगा।

बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की लग्जरी बसों में आक्यूपेंसी बढ़ाने की लक्ष्य से किराया घटाया गया है। खास बात तो यह है कि एचआरटीसी की ओर से जारी किया गया डिस्काउंट उन सैलानियों को मिलेगा जो पूरे रूट पर सफर करेंगे। वहीं रूट के स्टेशनों तक जाने वाले यात्रियों से पुराना किराया ही लिया जाएगा।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. आरएन बत्ता ने कहा कि निगम की लग्जरी बसों में सैलानियों को आकर्षित करने के मकसद से वोल्वो और डीलक्स एससी बसों के किराए में 12 से 16 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अब ये होगा इन रूटों का किराया

वोल्वो का किराया

मनाली-दिल्ली
पुराना किराया=1285
नया किराया=1130 (12 फीसदी)

मैकलोडगंज-दिल्ली
पुराना किराया=1151
नया किराया=1000 (13 फीसदी)

डीलक्स एसी बसों का किराया
मनाली-दिल्ली
पुराना किराया=1005
नया किराया=850 (15 फीसदी)

मैकलोडगंज-दिल्ली
पुराना किराया=858
नया किराया=720 (16 फीसदी)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News