देखें तस्वीरें, हिमपात के कारण रोहतांग दर्रा बंद

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2015 - 04:41 PM (IST)

मनाली: हिमाचल प्रदेश में मनाली शहर और केलांग को जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा भारी हिमपात के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

यह दर्रा आमतौर पर मई में यातायात के लिए खोला जाता है। अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले दो दिनों में रोहतांग दर्रे में पांच फुट से भी ज्यादा हिमपात हुआ है। यह गर्मी तक वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।’’

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की एक इकाई जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स इस दर्रे का रख-रखाव करती है और अभी इसने अपने कर्मचारियों और मशीनों को हटा लिया है।

रोहतांग दर्रा जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीन और पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद सेना की चौकियों में रसद-सामग्री पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण रास्ता है। यह समुद्र तल से 13,050 फुट ऊपर स्थित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News