प्रशासनिक अधिकारी करें मन से कार्य: बेदी

Sunday, Jan 25, 2015 - 01:59 AM (IST)

सिरसा (ब्यूरो): हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला विकास एवं निगरानी कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कृष्ण बेदी ने सर्वप्रथम अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ही उद्देश्य है कि सबका साथ-सबका विकास हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे मन से कार्य करें और सिरसा जिला के विकास के लिए तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 21 जिलों में सिरसा ही एक ऐसा जिला है जो कई माइनों में अव्वल स्थानों पर रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों से राय लेकर ही विकास की राशि समान रूप से खर्च की जाए, ताकि किसी प्रकार का भेदभाव न हो।

उन्होंने कहा कि गलियां, नाले एवं सफाई व्यवस्था, शिक्षा, सामुदायिक केन्द्र, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति एवं सिंचाई, निर्माण कार्यों एवं अन्य सामाजिक कार्यों में आबंटित की जाने वाली 4 करोड़ 71 लाख 93 हजार रुपए की राशि सभी विकास खंडों में समान रूप से वितरित की जाए ताकि सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य हो सके। बैठक में उपायुक्त निखिल गजराज, अतिरिक्त उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, उपमंडलाधिकारी ना. धीरेन्द्र खडग़टा, परमजीत सिंह चहल, संजय राय, नगराधीश पंकज सेतिया, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज सिवाच, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल, जिला परिषद के चेयरमैन डा. सीताराम, चेयरमैन नगर परिषद सुरेश कुक्कू, जिलाध्यक्ष भाजपा अमीर चंद मेहता उपस्थित थे।

Advertising