23 सितंबर को लॉन्च होगी Volkswagen Taigun, ये फीचर्स मिलेंगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 08:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क : पॉपुलर कार मेकर कंपनी Volkswagen जल्द ही भारतीय कार बाजार में मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun पेश करने वाली है। अब कंपनी ने इस कार को लॉन्च करने की डेट भी घोषित कर दी है भारत में यह कार 23 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने पहले ही कार के फीचर्स के बारे में दावा किया है कि इसके फीचर्स कुछ खास होने वाले हैं। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की इस कार को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 150bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इस प्रीमियम एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ ही 7 स्पीड DCT यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड से इंटिग्रेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, स्टाइलिश AC वेंट्स और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। Volkswagen Taigun के कॉन्सेप्ट मॉडल की पिछले साल ऑटो एक्सपो में झलक दिखी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News