Airtel के इन 5 रिचार्ज प्लान्स में कम कीमत में मिलेगा ज्यादा डेटा, जानिए पूरी डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 01:51 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Airtel अपने ग्राहकों को अलग- अलग रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। इन प्लान्स में 35 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स 50 रुपए से कम प्राइज़ वाले रिचार्ज प्लान के हैं। इस पैक में आपको 20GB तक हाई स्पीड डेटा मिलता है। डिटेल में जानते हैं अलग- अलग प्लान्स के बारे में-

11 रुपए वाला रिचार्ज प्लान-

एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 11 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 10GB डेटा मिलता है। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 1 घंटे की है। इसका मतलब है कि यूजर्स 11 रुपये खर्च करके 1 घंटे के भीतर 10GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहिए।

22 रुपए वाला रिचार्ज प्लान-

22 रुपये का यह प्लान 11 रुपये वाले प्लान से थोड़ा अलग है। इसमें कंपनी ने डेटा कम कर दिया है, लेकिन यूजर्स को ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान उन्हें 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

Latest prepaid plan to suite your needs - Airtel

26 रुपए वाला रिचार्ज प्लान-

26 रुपये वाले इस प्लान में भी यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है।

33 रुपए वाला रिचार्ज प्लान-

33 रुपये वाले इस प्लान में भी यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है।

49 रुपए वाला रिचार्ज प्लान-

49 रुपये वाले इस प्लान में एयरटेल के यूजर्स को कुल 20GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 1 दिन की है। एयरटेल के ये सभी डेटा पैक यूजर्स के पहले से चल रहे रेगुलर प्लान के साथ काम करेंगे। कंपनी ने इन पैक्स को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जिनका डेली डेटा खत्म हो चुका है और उन्हें अचानक डेटा की जरूरत होती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News